हरियाणा : दाड़न खाप में प्रदेशभर के खापों के पहुंचने की उम्मीद, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

हरियाणा : दाड़न खाप में प्रदेशभर के खापों के पहुंचने की उम्मीद, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 06:55 PM IST

जींद (हरियाणा), एक मार्च (भाषा) हरियाणा के जींद में सर्वजातीय दाड़न खाप चबूतरा पालवां पर दो मार्च को होने वाली महापंचायत में प्रदेश भर से खापों के पहुंचने की उम्मीद है, जहां किसान आंदोलन पर चर्चा की जाएगी।

महापंचायत की तैयारियों को लेकर चबूतरे पर बैठक भी आयोजित की गयी।

खाप के प्रधान सूरजभान घासो ने कहा कि प्रदेश की सभी खापों को इस महापंचायत के लिए निमंत्रण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि महापंचायत में किसान आंदोलन पर भी चर्चा की जाएगी।

घासो ने कहा कि आंदोलन शांति पूर्वक तरीके से हो साथ ही सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से महापंचायत बुलाई गयी है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र