हरियाणा के सांसदों और विधायकों से पहले बुजुर्गों को लगाए जाएं कोविड-19 टीके: दीपेन्द्र हुड्डा

हरियाणा के सांसदों और विधायकों से पहले बुजुर्गों को लगाए जाएं कोविड-19 टीके: दीपेन्द्र हुड्डा

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से आग्रह किया कि हरियाणा के जनप्रतिनिधियों से पहले बुजुर्ग लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जाएं।

हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले केन्द्र को पत्र लिखकर सांसदों और विधायकों समेत जन प्रतिनिधियों को उन लोगों की सूची में रखने का आग्रह किया था, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीका लगाया जाना है।

हुड्डा ने ट्वीट किया, ”खट्टर साहब, कृपया अपने इस फ़रमान को वापस लें। सबसे पहले सांसदो और विधायकों को नहीं बल्कि हरियाणा के बुजुर्गों को टीके देने चाहिए।

भाषा जोहेब उमा

उमा