हरियाणा पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को जेल भेजने के लिए अभियान शुरू किया

हरियाणा पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को जेल भेजने के लिए अभियान शुरू किया

हरियाणा पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को जेल भेजने के लिए अभियान शुरू किया
Modified Date: November 5, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: November 5, 2025 8:26 pm IST

चंडीगढ़, पांच नवंबर (भाषा) हरियाणा पुलिस ने हाल में घटी गोलीबारी की घटनाओं से जुड़े भगोड़ों की पहचान करने, उन पर कार्रवाई और उन्हें जेल भेजने के लिए बुधवार को 16 दिन का राज्यव्यापी अभियान शुरू किया।

‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ नामक इस अभियान के संचालन संबंधी कार्य स्पष्ट हैं। इसमें क्षेत्रीय इकाइयों से प्रत्येक क्षेत्राधिकार में ‘सबसे बुरे’ अपराधियों की सूची बनाने और उन पर कार्रवाई करने, संगठित अपराध के विरुद्ध प्रावधान लागू करने और अपराध की आय जब्त करने के लिए कानूनी हथकंडे अपनाने का आग्रह किया गया है।

जिला पुलिस को भेजे गए एक निर्देश में, डीजीपी ओ.पी. सिंह ने निर्देश दिया है कि बंदूक से जुड़े अपराधों में शामिल लोगों को ‘बिना किसी देरी के सलाखों के पीछे डाला जाए’।

 ⁠

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में