हरियाणा रोडवेज यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर विशेष बसों का परिचालन करेगा

हरियाणा रोडवेज यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर विशेष बसों का परिचालन करेगा

हरियाणा रोडवेज यूपीएससी परीक्षा के मद्देनजर विशेष बसों का परिचालन करेगा
Modified Date: May 24, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: May 23, 2025 10:09 pm IST

चंडीगढ़, 23 मई (भाषा) हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए 25 मई को राज्य के सभी जिलों से गुरुग्राम और फरीदाबाद स्थित परीक्षा केंद्रों तक विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है।

यहां शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मांग और यात्रियों की संख्या के आधार पर सभी जिलों से परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक विशेष बसें संचालित की जाएंगी।

प्रवक्ता ने इस बीच बताया कि हरियाणा परिवहन विभाग वर्तमान में अपने 24 डिपो और 13 उप-डिपो से लगभग 3,900 बसों का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग नौ लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं। ये बसें प्रतिदिन लगभग 11 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।

 ⁠

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।