हरियाणा के वैज्ञानिक को बहुउद्देशीय मधुमक्खी ‘डिस्पेंसर’ के डिजाइन के लिए पेटेंट मिला
हरियाणा के वैज्ञानिक को बहुउद्देशीय मधुमक्खी ‘डिस्पेंसर’ के डिजाइन के लिए पेटेंट मिला
हिसार, चार जनवरी (भाषा) हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएसएचएयू) के एक वैज्ञानिक को मधुमक्खी के छत्तों के लिए बहुउद्देशीय ‘डिस्पेंसर’ विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने डिजाइन पेटेंट प्रदान किया है। संस्थान ने रविवार को यह जानकारी दी।
मधुमक्खियों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े और बीमारियों से बचाव में सहायक इस उपकरण को डॉ. ओ.पी. चौधरी ने डिजाइन किया है। इसे डिजाइन पेटेंट संख्या 320896-00 प्रदान किया गया है।
कुलपति प्रोफेसर बलदेव राज कंबोज ने चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि यह ‘डिस्पेंसर’ एक अनूठा आविष्कार है जो मधुमक्खियों को कीडों और रोगों से बचाव करता है। यह मधुमक्खियों की सुरक्षा और शहद की गुणवत्ता को भी बनाए रखता है।
यह उपकरण शहद और पराग तथा ‘रॉयल जेली’ जैसे अन्य उत्पादों में हानिकारक रासायनिक अवशेषों को रोकने में मदद करता है।
मधुमक्खियों की सामान्य गतिविधियों को बाधित किए बिना सभी मौसमों में इस ‘डिस्पेंसर’ का उपयोग किया जा सकता है।
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश

Facebook


