हरियाणा : घर में जबरन घुस कर पड़ोसी ने किशोरी से किया दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
हरियाणा : घर में जबरन घुस कर पड़ोसी ने किशोरी से किया दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
जींद(हरियाणा), सात फरवरी (भाषा) जींद जिले के नरवाना सदर थाना क्षेत्र में पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति द्वारा घर में जबरन घुसकर किशोरी से कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने पिता की तहरीर के हवाले से बताया कि मंगलवार को 13 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी; उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अक्षयू घर में जबरन दाखिल हो गया और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
शिकायत के मुताबिक संयोगवश पिता उसी समय घर पहुंचा जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्रवक्ता ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि पूर्व में भी आरोपी उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुका है।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



