हरियाणा को समय रहते अधिक पानी के इस्तेमाल के बारे में बता दिया गया था: भगवंत मान

हरियाणा को समय रहते अधिक पानी के इस्तेमाल के बारे में बता दिया गया था: भगवंत मान

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 12:11 PM IST

चंडीगढ़, छह मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि हरियाणा को समय रहते चेता दिया गया था कि वह अधिक पानी का इस्तेमाल कर रहा है और उसे आवंटित पानी का कोटा खत्म हो जाएगा।

मान ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) को ‘सफेद हाथी’ करार देते हुए इसके पुनर्गठन की भी मांग की।

मुख्यमंत्री सोमवार को पंजाब विधानसभा के एक विशेष सत्र के दौरान नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर अपनी सरकार के एक प्रस्ताव पर हो रही चर्चा का जवाब दे रहे थे।

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने हरियाणा को और अधिक पानी देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद जल बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस विवाद के उठने के बाद कहना पड़ा कि वह हरियाणा के ‘पानी के समुचित बंटवारे के अधिकार’ की रक्षा करेगी।

भाषा वैभव सुरभि

सुरभि