हरियाणा 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा: खट्टर
हरियाणा 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा: खट्टर
नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि उनका राज्य 2024 तक भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है।
खट्टर ने नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक के दौरान यह बात कही। यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ देश का विकास सुनिश्चित करते हैं, उसी तरह हरियाणा सरकार ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ के मंत्र का पालन करते हुए हरियाणा का विकास सुनिश्चित करती है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा सरकार पिछले साढ़े आठ वर्षों से राज्य में केंद्रीय योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है और नयी योजनाएं लाकर सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा 2017 में महत्वाकांक्षी दृष्टिपत्र 2030 जारी करने वाला देश का पहला राज्य था।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल

Facebook



