Today News and LIVE Update 31 Augast 2024
बिलासपुर_बड़ी खबर
टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत
2 माह और 3 दिन के मासूम बालक की हुई मौत
मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का लगा था टीका
7 मासूमों को लगाया गया था टीका
5 मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में किया गया भर्ती
कोटा के पटैता कोरीपारा का मामला
CM विष्णु देव साय से भेंट के लिए कांग्रेस ने मांगा समय
CM साय को PCC चीफ दीपक बैज ने लिखा पत्र
कानून व्यवस्था और रेप की घटनाओं पर चाहते है चर्चा
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल CM से भेंट कर सौंपेंगे ज्ञापन
दीपक बैज ने राज्यपाल से भी भेंट के लिए मांगा समय
जबलपुर- कंगना रणौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ याचिका
HC में दायर हुई जनहित याचिका
जबलपुर सिख संगत और श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर ने दायर की याचिका
इमरजेंसी फ़िल्म में सिक्खों का क्रूर चित्रण करने का आरोप
फ़िल्म में सिक्खों को हिन्दू विरोधी दिखाने का आरोप
याचिका में इमरजेंसी फ़िल्म पर बैन लगाने की मांग
HC में सोमवार 2 सितंबर को हो सकती है याचिका पर सुनवाई
6 सितंबर को रिलीज होनी है कंगना रनौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी'
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर कहा, "JDU ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है। ये नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। अब अशोक चौधरी यह कह रहे हैं, हमारा कहना है कि वोट देने का अधिकार सबको है। चर्चा इसपर होनी चाहिए कि भूमिहार समाज में कितनी बेरोजगारी है, इनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, प्रगतिशील और सकारात्मक बातें होनी चाहिए... ऐसी बातें साफ दिखाती हैं कि उनके मन में कितना ज़हर है।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर कहा, "JDU ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है। ये नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी… pic.twitter.com/skMWcuFWhZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/LjRnsjYZEq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन SSP कुलबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "...हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, हमें जहां भी तैनाती करनी है, उसके लिए योजना बना रहे हैं...हम आसपास हुए हमलों से अवगत हैं और इसे ध्यान में रखते हुए हम सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहे हैं...हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि ऐसी कोई घटना न हो..."
#WATCH रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन SSP कुलबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "...हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, हमें जहां भी तैनाती करनी है, उसके लिए योजना बना रहे हैं...हम आसपास हुए हमलों से अवगत हैं और इसे ध्यान में… pic.twitter.com/fyqbKTOHcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इसे नौंवी अनुसूचि में डाला जाए लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई... इससे साफ पता चलता है कि भाजपा व प्रधानमंत्री पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोधी हैं। किसी भी कीमत पर हमारी पार्टी और हमारे लोग जो आरक्षण हमने बढ़ाया है उसे नौंवी अनुसूचि में डलवाएंगे... इसके लिए हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, दिल्ली तक भी करना पड़े तो हम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप हैं, इसका मतलब है कि उनका कुछ नहीं चलता है और न ही उनकी इसमें रुचि है, वह बस किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। यह RJD और हम ही थे जिन्होंने 17 महीने में जातिगत जनगणना कराई, आरक्षण की सीमा बढ़ाई... इसके लिए हम कल पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस… pic.twitter.com/Lml0ewbUUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
जबलपुर- कंगना रणौत को BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने भेजा लीगल नोटिस
इमरजेंसी फ़िल्म में सिक्खों के अपमान पर भेजा लीगल नोटिस
पूर्व मंत्री और BJP के पूर्व विधायक हरेन्द्र जीत सिंह का बयान
कुरीतियां करती आईं हैं कंगना रणौत
इमरजेंसी फ़िल्म से देश मे विद्रोह भड़काना चाहती हैं कंगना
पब्लिसिटी के लिए
कंगना रणौत ने किया सिक्खों का अपमान
वैसे ही देश के हालात ठीक नहीं और ना बिगाड़ें कंगना
एक सांसद होने की गरिमा बनाएं कंगना : बब्बू
PM मोदी से मांग : तत्काल रोकी जाए इमरजेंसी फ़िल्म की रिलीज़
पूरे देश का सिक्ख समाज है आक्रोशित
इमरजेंसी फ़िल्म का बहिष्कार कर रहा है पूरा सिक्ख समाज : बब्बू
दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना... राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?... कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे... इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?"
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का… pic.twitter.com/xawy5wBYGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
चरखी दादरी मामले पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता...मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं..."
#WATCH | On Charkhi Dadri case, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "It is not right to say things like mob lynching, because a strict law has been made in the Assembly for cow protection and there is no compromise on it...I want to say that such incidents should not happen and… https://t.co/HmN0dreFmC pic.twitter.com/OrJZTt7CVo
— ANI (@ANI) August 31, 2024
सीएम डॉ मोहन यादव
पूरे धूमधाम से काले कानून को समाप्त करने का खास दिन
जब कोई महंगी चीज़ लेते है तो ज्यादा कीमत देनी पड़ती है वैसी ही कीमत इस समाज ने चुकाई
जब मैं शिक्षा मंत्री था तब उस समय मेने सोचा था कि यह घुमंतू अर्धघुमन्तु है इनका सरकार की व्यवस्था में बेहतर स्थान होना चाहिए..
यह अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है, आपकी अपनी विशेषता है..
थाने में नही लगेगी अब बंजारा समाज की सूची
जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी लेकिन निर्दोष को समाज के नाम पर सजा मिले यह नही होगा अब
काजल की कोठी में जो काला दाग लगा उससे बचायेगे..
जनगणना होगी और प्रमाण पत्र जारी होंगे...
अति पिछड़ी जातियों के बनाई जाएगी विशेष योजना
शमशान की भी व्यवस्था की जाएगी
समय के साथ सुधार करना होगा, देश आजाद हो गया है इसलिए अब पक्के मकानों में रहना होगा इस समाज को...
समाधि आप बनाते हो चादर कोई चढ़ा जाता है, थोड़ा कह रहा, ज्यादा समझो...
पांच तत्व दिए प्रकृति ने, उसे वापस लौटाओ...
मकान, खेल में मौका, विकास के सभी मौके दिए जाएंगे..
जगह जगह गीता भवन बनेंगे उसमें जोड़ा जाएगा इस समाज को..
सांखली: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "इस (आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा) मिशन के तहत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल संवाद हुआ...संवाद में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. पीएम मोदी के 'विकसित भारत' और 'विकसित गोवा' के विजन को पूरा करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने अपना मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि चाहे कृषि हो या ग्रामीण विकास, वे योजनाओं को लागू करने के लिए गोवा के लोगों को पूरा समर्थन देंगे. मैं गोवा के लोगों की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं"
#WATCH | Sankhali: Goa CM Pramod Sawant says, " Under this (Atmanirbhar Bharat Swayampurna Goa) mission, there was virtual interaction of Union Minister Shivraj Singh Chouhan...More than one lakh people participated in the interaction. PM Modi's vision of 'Vikshit Bharat' and… pic.twitter.com/NjklzNIYTH
— ANI (@ANI) August 31, 2024
रायपुर-
भाजपा कार्यकर्ता की खुदकुशी का मामला
मामले में गरमाई राजनीति
3 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
युवक ने ट्रेन से कटकर की थी खुदकुशी
मृतक संतोष पटेल के पास मिला था सुसाइड नोट
शराब माफिया से जुड़े युवक ने की थी मारपीट
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
सुसाइड नोट को सार्वजनिक किया जाए
सुसाइड नोट में BJP नेताओं के नाम होने की आशंका है
शराब कोचिया से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
शराब माफिया की प्रताड़ना से तंग आकर भाजपा कार्यकर्ता ने की खुदकुशी..रायपुर के दोंदेकलां निवासी युवक ने ट्रेन से कटकर की थी खुदकुशी....मामले में विसभा के थाना प्रभारी हुए थे लाइन अटैच...मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया लाइन अटैच....मृतक संतोष पटेल के पास मिला था एक सुसाइड नोट...सुसाइड नोट में उसके साथ शराब माफिया से जुड़े युवक ने की थी मारपीट....सुसाइड नोट में भाजपा के पदाधिकारियों के नाम लिखे होने का कांग्रेस का आरोप....अंत में उसने अपने सुसाइडल नोट में अपनी मौत का कारण अर्जुन नामक युवक का नाम लिखकर की थी खुदकुशी....मामले में गरमाई राजनीति....3 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन....विधानसभा थाना इलाके का मामला....
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है, "रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था. हर बजट में वो उन गरीबों के लिए रेल किराया कम करते थे जो एसी में यात्रा नहीं कर सकते थे, उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेनें शुरू कीं... लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति बना दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले, लेकिन अगर समय पर चली तो रेल दुर्घटना जरूर हो जाती है..."
#WATCH | Patna: Leader of Opposition in Bihar Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav says, "Railways are being privatized. When Lalu Yadav was the Railway Minister, he worked for the poor. In every budget, he used to reduce the railway fare for the poor who could not travel in… pic.twitter.com/xFpxQYNsin
— ANI (@ANI) August 31, 2024
जो लोग जेल में हैं वो क्रांतिकारी है - चंद्रशेखर
जेल क्रांतिकारियों का गहना होती है
स्तनामी समाज के लोग धर्म की रक्षा करने गए थे
उन्हे षड्यंत्र कर फंसाया गया
जो लोग जेल गए हैं वो छूट कर और मजबूत बनेंगे
एक दिन वो इस प्रदेश की सरकार चलाएंगे
कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया
मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
पार्टी के अपराधीकरण को कांग्रेस सर्वोच्च स्तर पर ले गई
देवेंद्र यादव प्रदेश की शांत फिजा को डिस्टर्ब करने वाले,
आंदोलन में शामिल और सामाजिक तत्व को भड़काने वाले
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "आज बैठकें चल रही हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बड़े पैमाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपनी सदस्यता के अभियान को लेकर उत्साह, उमंग है और हम सब अपने निर्धारित लक्ष्य के लिए आगे बढ़ेंगे। हमने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का प्रदेश का लक्ष्य लिया है..."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, "आज बैठकें चल रही हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बड़े पैमाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपनी सदस्यता के अभियान को लेकर उत्साह, उमंग है और हम सब अपने निर्धारित… pic.twitter.com/WHvFtQKlPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल-
बीजेपी सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल होने का मामला
बजेपी ने की वीडियो की जांच की मांग
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बयान
वीडियो फर्जी और एडिटेट है: बीजेपी
कांग्रेस पर पार्टी एडिटेड वीडियो के लिए जानी जाती है
कांग्रेस भाजपा का बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है
अपनी हार की बौखलाहट में कांग्रेस ऐसा कर रही है
भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे रायपुर
साइंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं चंद्रशेखर आजाद
साइंस कालेज में आयोजित है सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया है कार्यक्रम
बलौदा बाजार हिंसा में गिरफ्तार सतनामी समाज के लोगों के विरोध में सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन
गिरफ्तारी के विरोध पिछले 15 दिन से प्रदेश भर में आयोजित किया जा रहा सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम
छतरपुर-
पं.धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सालिक राम का वीडियो वायरल होने का मामला
धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थक निशांत नायक ने की थाने में शिकायत
शिकायत में वायरल वीडियो को फर्जी बताया
धीरेन्द्र शास्त्री और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR
झूठा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में FIR दर्ज
इंदौर : बीजेपी के द्वारा गोली चलाने वाले आरोपी के जीतू पटवारी के साथ फोटो जारी करने पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा
जीतू पटवारी बड़े नेता उनके साथ कई लोग खिंचवाते हैं फोटो
कानून अपना काम कर रहा है भाजपा नेताओं के भी कई बार ऐसे अपराधियों के साथ सामने आ चुके हैं फोटो
बेगुसराय, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले पर TMC के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं। चोरी और सीनाजोरी... ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में TMC के कार्यकर्ता की संलग्नता है..."
#WATCH बेगुसराय, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले पर TMC के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं। चोरी और सीनाजोरी... ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में TMC के कार्यकर्ता की संलग्नता… pic.twitter.com/47c6VClNJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रांची, झारखंड: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " मैंने कहा कि अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...''
#WATCH रांची, झारखंड: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " मैंने कहा कि अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...'' pic.twitter.com/4CFYGTC94Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बैठक शुरू
प्रदेश के हर संभाग में हों रही है बैठक
रायपुर प्रदेश कार्यालय में रायपुर संभाग की बैठक जारी
क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल बैठक में मौजूद
महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी भी मौजूद
संभाग के सभी जिला प्रभारी, मंडल प्रभारी, अध्यक्ष मौजूद
सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले तैयारी की हो रही समीक्षा
मेरठ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है। इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी... मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।"
रांची, झारखंड: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
#WATCH रांची, झारखंड: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। pic.twitter.com/QwcITK3Spb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/E3yZm06Cbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
विदिशा -
सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल
सांसद लता वानखेड़े के सामने फर्जी वोटिंग की कर रहे बात
मामले को लेकर लटेरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने थाने में दिया आवेदन
दोषियों के खिलाफ FIR और चुनाव शून्य करने की कही बात
लता वानखेड़े से नाराज होकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़े
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा
लोकतंत्र में भाजपा को विश्वास नहीं रहा
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा
साव के बयान PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
देवेंद्र यादव को अपराधी BJP बता रही है
देवेंद्र यादव BJP की साजिश का शिकार हुए
कोर्ट तय करेगा अपराधी कौन है या नहीं
बैतूल-
युवक की बेल्ट और लात घुसो से मारपीट
5 युवकों ने मिलकर की युवक की पिटाई
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सड़क से जा रहे दो पुलिस कर्मी झगड़ा देख मौके पर पहुंचे
पुलिस कर्मियों को आता देख सभी आरोपी युवक भागे
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही बड़ा भरोसा मिलेगा।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी… pic.twitter.com/eoDq8HeySz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए। उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं - अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, भले ही हम उन्हें दुखी देखते हों। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा..."
#WATCH पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए।
उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट… pic.twitter.com/VBH9gBjkUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सियासत...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान...
कांग्रेस से बहुत से लोगों को डरा धमका कर ले गए हैं...
कांग्रेस के जो नेता गए हैं, कुछ और ले जाएंगे...
आज भी कांग्रेस पार्टी में आस्तीन के सांप हैं - पीसी शर्मा...
ये आस्तीन के सांप वही लोग हैं, जो बीजेपी में गए नेताओं संपर्क में हैं...
जीतू पटवारी से कहूंगा, जो आस्तीन के सांप हैं, उन्हें भी जाने दो, इनकी सदस्यता बढ़ाने दो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई,… pic.twitter.com/oq1etnHUsN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
Today News and LIVE Update 31 August 2024: दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ‘चाइनीज वर्जन’ हैं… तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?… यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना… राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?… कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे… इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?”
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “…तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ‘चाइनीज वर्जन’ हैं… तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?… यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का… pic.twitter.com/xawy5wBYGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
Today News and LIVE Update 31 Augast 2024 उद्घाटन के बाद दोनों नई ट्रेनों की नियमित सेवाएं 2 सितंबर से शुरू की जाएंगी। नागरकोइल की ट्रेन को केवल उद्घाटन के दिन डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी, लेकिन नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर से होगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (20627/20628) में 16 कोच होंगे।
आपको बता दे कि वंदे भारत की शुरुआत पहली बार 15 फरवरी, 2019 को “मेक इन इंडिया” पहल के तहत की गई थी। इस समय 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ती हैं।
बिलासपुर_बड़ी खबर
टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत
2 माह और 3 दिन के मासूम बालक की हुई मौत
मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का लगा था टीका
7 मासूमों को लगाया गया था टीका
5 मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में किया गया भर्ती
कोटा के पटैता कोरीपारा का मामला
CM विष्णु देव साय से भेंट के लिए कांग्रेस ने मांगा समय
CM साय को PCC चीफ दीपक बैज ने लिखा पत्र
कानून व्यवस्था और रेप की घटनाओं पर चाहते है चर्चा
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल CM से भेंट कर सौंपेंगे ज्ञापन
दीपक बैज ने राज्यपाल से भी भेंट के लिए मांगा समय
जबलपुर- कंगना रणौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ याचिका
HC में दायर हुई जनहित याचिका
जबलपुर सिख संगत और श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर ने दायर की याचिका
इमरजेंसी फ़िल्म में सिक्खों का क्रूर चित्रण करने का आरोप
फ़िल्म में सिक्खों को हिन्दू विरोधी दिखाने का आरोप
याचिका में इमरजेंसी फ़िल्म पर बैन लगाने की मांग
HC में सोमवार 2 सितंबर को हो सकती है याचिका पर सुनवाई
6 सितंबर को रिलीज होनी है कंगना रनौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी'
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर कहा, "JDU ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है। ये नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। अब अशोक चौधरी यह कह रहे हैं, हमारा कहना है कि वोट देने का अधिकार सबको है। चर्चा इसपर होनी चाहिए कि भूमिहार समाज में कितनी बेरोजगारी है, इनकी आर्थिक स्थिति कैसी है, प्रगतिशील और सकारात्मक बातें होनी चाहिए... ऐसी बातें साफ दिखाती हैं कि उनके मन में कितना ज़हर है।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर कहा, "JDU ऐसी पार्टी है जो अपने नेताओं से कुछ भी बुलवाती है। ये नकारात्मक लोग हैं। लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है। इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद ने भी ऐसी… pic.twitter.com/skMWcuFWhZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/LjRnsjYZEq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन SSP कुलबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "...हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, हमें जहां भी तैनाती करनी है, उसके लिए योजना बना रहे हैं...हम आसपास हुए हमलों से अवगत हैं और इसे ध्यान में रखते हुए हम सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहे हैं...हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि ऐसी कोई घटना न हो..."
#WATCH रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन SSP कुलबीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "...हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, हमें जहां भी तैनाती करनी है, उसके लिए योजना बना रहे हैं...हम आसपास हुए हमलों से अवगत हैं और इसे ध्यान में… pic.twitter.com/fyqbKTOHcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इसे नौंवी अनुसूचि में डाला जाए लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई... इससे साफ पता चलता है कि भाजपा व प्रधानमंत्री पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोधी हैं। किसी भी कीमत पर हमारी पार्टी और हमारे लोग जो आरक्षण हमने बढ़ाया है उसे नौंवी अनुसूचि में डलवाएंगे... इसके लिए हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, दिल्ली तक भी करना पड़े तो हम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप हैं, इसका मतलब है कि उनका कुछ नहीं चलता है और न ही उनकी इसमें रुचि है, वह बस किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। यह RJD और हम ही थे जिन्होंने 17 महीने में जातिगत जनगणना कराई, आरक्षण की सीमा बढ़ाई... इसके लिए हम कल पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कल बिहार में एक दिवसीय धरना है। बिहार पहला राज्य था जहां जातिगत गणना हुई थी, जब हम सत्ता में थे तो आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, हमने आरक्षण 65% किया था। हमने केंद्र सरकार को नोट भेजा था कि इस… pic.twitter.com/Lml0ewbUUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
जबलपुर- कंगना रणौत को BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने भेजा लीगल नोटिस
इमरजेंसी फ़िल्म में सिक्खों के अपमान पर भेजा लीगल नोटिस
पूर्व मंत्री और BJP के पूर्व विधायक हरेन्द्र जीत सिंह का बयान
कुरीतियां करती आईं हैं कंगना रणौत
इमरजेंसी फ़िल्म से देश मे विद्रोह भड़काना चाहती हैं कंगना
पब्लिसिटी के लिए
कंगना रणौत ने किया सिक्खों का अपमान
वैसे ही देश के हालात ठीक नहीं और ना बिगाड़ें कंगना
एक सांसद होने की गरिमा बनाएं कंगना : बब्बू
PM मोदी से मांग : तत्काल रोकी जाए इमरजेंसी फ़िल्म की रिलीज़
पूरे देश का सिक्ख समाज है आक्रोशित
इमरजेंसी फ़िल्म का बहिष्कार कर रहा है पूरा सिक्ख समाज : बब्बू
दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना... राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?... कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे... इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?"
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का… pic.twitter.com/xawy5wBYGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
चरखी दादरी मामले पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता...मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं..."
#WATCH | On Charkhi Dadri case, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "It is not right to say things like mob lynching, because a strict law has been made in the Assembly for cow protection and there is no compromise on it...I want to say that such incidents should not happen and… https://t.co/HmN0dreFmC pic.twitter.com/OrJZTt7CVo
— ANI (@ANI) August 31, 2024
सीएम डॉ मोहन यादव
पूरे धूमधाम से काले कानून को समाप्त करने का खास दिन
जब कोई महंगी चीज़ लेते है तो ज्यादा कीमत देनी पड़ती है वैसी ही कीमत इस समाज ने चुकाई
जब मैं शिक्षा मंत्री था तब उस समय मेने सोचा था कि यह घुमंतू अर्धघुमन्तु है इनका सरकार की व्यवस्था में बेहतर स्थान होना चाहिए..
यह अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है, आपकी अपनी विशेषता है..
थाने में नही लगेगी अब बंजारा समाज की सूची
जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी लेकिन निर्दोष को समाज के नाम पर सजा मिले यह नही होगा अब
काजल की कोठी में जो काला दाग लगा उससे बचायेगे..
जनगणना होगी और प्रमाण पत्र जारी होंगे...
अति पिछड़ी जातियों के बनाई जाएगी विशेष योजना
शमशान की भी व्यवस्था की जाएगी
समय के साथ सुधार करना होगा, देश आजाद हो गया है इसलिए अब पक्के मकानों में रहना होगा इस समाज को...
समाधि आप बनाते हो चादर कोई चढ़ा जाता है, थोड़ा कह रहा, ज्यादा समझो...
पांच तत्व दिए प्रकृति ने, उसे वापस लौटाओ...
मकान, खेल में मौका, विकास के सभी मौके दिए जाएंगे..
जगह जगह गीता भवन बनेंगे उसमें जोड़ा जाएगा इस समाज को..
सांखली: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "इस (आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा) मिशन के तहत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल संवाद हुआ...संवाद में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. पीएम मोदी के 'विकसित भारत' और 'विकसित गोवा' के विजन को पूरा करने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने अपना मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि चाहे कृषि हो या ग्रामीण विकास, वे योजनाओं को लागू करने के लिए गोवा के लोगों को पूरा समर्थन देंगे. मैं गोवा के लोगों की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं"
#WATCH | Sankhali: Goa CM Pramod Sawant says, " Under this (Atmanirbhar Bharat Swayampurna Goa) mission, there was virtual interaction of Union Minister Shivraj Singh Chouhan...More than one lakh people participated in the interaction. PM Modi's vision of 'Vikshit Bharat' and… pic.twitter.com/NjklzNIYTH
— ANI (@ANI) August 31, 2024
रायपुर-
भाजपा कार्यकर्ता की खुदकुशी का मामला
मामले में गरमाई राजनीति
3 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
युवक ने ट्रेन से कटकर की थी खुदकुशी
मृतक संतोष पटेल के पास मिला था सुसाइड नोट
शराब माफिया से जुड़े युवक ने की थी मारपीट
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
सुसाइड नोट को सार्वजनिक किया जाए
सुसाइड नोट में BJP नेताओं के नाम होने की आशंका है
शराब कोचिया से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या
शराब माफिया की प्रताड़ना से तंग आकर भाजपा कार्यकर्ता ने की खुदकुशी..रायपुर के दोंदेकलां निवासी युवक ने ट्रेन से कटकर की थी खुदकुशी....मामले में विसभा के थाना प्रभारी हुए थे लाइन अटैच...मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया लाइन अटैच....मृतक संतोष पटेल के पास मिला था एक सुसाइड नोट...सुसाइड नोट में उसके साथ शराब माफिया से जुड़े युवक ने की थी मारपीट....सुसाइड नोट में भाजपा के पदाधिकारियों के नाम लिखे होने का कांग्रेस का आरोप....अंत में उसने अपने सुसाइडल नोट में अपनी मौत का कारण अर्जुन नामक युवक का नाम लिखकर की थी खुदकुशी....मामले में गरमाई राजनीति....3 सितंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन....विधानसभा थाना इलाके का मामला....
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है, "रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था. हर बजट में वो उन गरीबों के लिए रेल किराया कम करते थे जो एसी में यात्रा नहीं कर सकते थे, उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेनें शुरू कीं... लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति बना दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले, लेकिन अगर समय पर चली तो रेल दुर्घटना जरूर हो जाती है..."
#WATCH | Patna: Leader of Opposition in Bihar Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav says, "Railways are being privatized. When Lalu Yadav was the Railway Minister, he worked for the poor. In every budget, he used to reduce the railway fare for the poor who could not travel in… pic.twitter.com/xFpxQYNsin
— ANI (@ANI) August 31, 2024
जो लोग जेल में हैं वो क्रांतिकारी है - चंद्रशेखर
जेल क्रांतिकारियों का गहना होती है
स्तनामी समाज के लोग धर्म की रक्षा करने गए थे
उन्हे षड्यंत्र कर फंसाया गया
जो लोग जेल गए हैं वो छूट कर और मजबूत बनेंगे
एक दिन वो इस प्रदेश की सरकार चलाएंगे
कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया
मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
पार्टी के अपराधीकरण को कांग्रेस सर्वोच्च स्तर पर ले गई
देवेंद्र यादव प्रदेश की शांत फिजा को डिस्टर्ब करने वाले,
आंदोलन में शामिल और सामाजिक तत्व को भड़काने वाले
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "आज बैठकें चल रही हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बड़े पैमाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपनी सदस्यता के अभियान को लेकर उत्साह, उमंग है और हम सब अपने निर्धारित लक्ष्य के लिए आगे बढ़ेंगे। हमने डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का प्रदेश का लक्ष्य लिया है..."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, "आज बैठकें चल रही हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बड़े पैमाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपनी सदस्यता के अभियान को लेकर उत्साह, उमंग है और हम सब अपने निर्धारित… pic.twitter.com/WHvFtQKlPl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल-
बीजेपी सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल होने का मामला
बजेपी ने की वीडियो की जांच की मांग
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बयान
वीडियो फर्जी और एडिटेट है: बीजेपी
कांग्रेस पर पार्टी एडिटेड वीडियो के लिए जानी जाती है
कांग्रेस भाजपा का बदनाम करने के लिए ऐसा कर रही है
अपनी हार की बौखलाहट में कांग्रेस ऐसा कर रही है
भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे रायपुर
साइंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं चंद्रशेखर आजाद
साइंस कालेज में आयोजित है सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया है कार्यक्रम
बलौदा बाजार हिंसा में गिरफ्तार सतनामी समाज के लोगों के विरोध में सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन
गिरफ्तारी के विरोध पिछले 15 दिन से प्रदेश भर में आयोजित किया जा रहा सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम
छतरपुर-
पं.धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सालिक राम का वीडियो वायरल होने का मामला
धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थक निशांत नायक ने की थाने में शिकायत
शिकायत में वायरल वीडियो को फर्जी बताया
धीरेन्द्र शास्त्री और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR
झूठा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में FIR दर्ज
इंदौर : बीजेपी के द्वारा गोली चलाने वाले आरोपी के जीतू पटवारी के साथ फोटो जारी करने पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा
जीतू पटवारी बड़े नेता उनके साथ कई लोग खिंचवाते हैं फोटो
कानून अपना काम कर रहा है भाजपा नेताओं के भी कई बार ऐसे अपराधियों के साथ सामने आ चुके हैं फोटो
बेगुसराय, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले पर TMC के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं। चोरी और सीनाजोरी... ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में TMC के कार्यकर्ता की संलग्नता है..."
#WATCH बेगुसराय, बिहार: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले पर TMC के विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं। चोरी और सीनाजोरी... ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में TMC के कार्यकर्ता की संलग्नता… pic.twitter.com/47c6VClNJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
रांची, झारखंड: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " मैंने कहा कि अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...''
#WATCH रांची, झारखंड: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, " मैंने कहा कि अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी...'' pic.twitter.com/4CFYGTC94Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बैठक शुरू
प्रदेश के हर संभाग में हों रही है बैठक
रायपुर प्रदेश कार्यालय में रायपुर संभाग की बैठक जारी
क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल बैठक में मौजूद
महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी भी मौजूद
संभाग के सभी जिला प्रभारी, मंडल प्रभारी, अध्यक्ष मौजूद
सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले तैयारी की हो रही समीक्षा
मेरठ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है। इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी... मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।"
रांची, झारखंड: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
#WATCH रांची, झारखंड: JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेम्ब्रोम राज्य भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
लोबिन हेम्ब्रोम को इस साल की शुरुआत में जेएमएम से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। pic.twitter.com/QwcITK3Spb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3 वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/E3yZm06Cbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
विदिशा -
सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल
सांसद लता वानखेड़े के सामने फर्जी वोटिंग की कर रहे बात
मामले को लेकर लटेरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने थाने में दिया आवेदन
दोषियों के खिलाफ FIR और चुनाव शून्य करने की कही बात
लता वानखेड़े से नाराज होकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़े
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा
लोकतंत्र में भाजपा को विश्वास नहीं रहा
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
जेल में बंद नेता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा
साव के बयान PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
देवेंद्र यादव को अपराधी BJP बता रही है
देवेंद्र यादव BJP की साजिश का शिकार हुए
कोर्ट तय करेगा अपराधी कौन है या नहीं
बैतूल-
युवक की बेल्ट और लात घुसो से मारपीट
5 युवकों ने मिलकर की युवक की पिटाई
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सड़क से जा रहे दो पुलिस कर्मी झगड़ा देख मौके पर पहुंचे
पुलिस कर्मियों को आता देख सभी आरोपी युवक भागे
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही बड़ा भरोसा मिलेगा।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी… pic.twitter.com/eoDq8HeySz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए। उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं - अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, भले ही हम उन्हें दुखी देखते हों। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा..."
#WATCH पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए।
उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट… pic.twitter.com/VBH9gBjkUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
भोपाल
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सियासत...
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान...
कांग्रेस से बहुत से लोगों को डरा धमका कर ले गए हैं...
कांग्रेस के जो नेता गए हैं, कुछ और ले जाएंगे...
आज भी कांग्रेस पार्टी में आस्तीन के सांप हैं - पीसी शर्मा...
ये आस्तीन के सांप वही लोग हैं, जो बीजेपी में गए नेताओं संपर्क में हैं...
जीतू पटवारी से कहूंगा, जो आस्तीन के सांप हैं, उन्हें भी जाने दो, इनकी सदस्यता बढ़ाने दो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई,… pic.twitter.com/oq1etnHUsN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024