आइसक्रीम और बटर चिकन लवर के लिए अब तक का सबसे वाइल्ड कॉबिनेशन, जानें कहा मिल रही ये डिश

Butter chicken icecream: आइसक्रीम और बटर चिकन लवर के लिए अब तक का सबसे बाइल्ड कॉबिनेशन, जानें कहा मिल रही ये डिश

आइसक्रीम और बटर चिकन लवर के लिए अब तक का सबसे वाइल्ड कॉबिनेशन, जानें कहा मिल रही ये डिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 1, 2022 5:04 pm IST

Butter chicken icecream: नई दिल्ली। इन दिनों खाने को लेर काफी प्रयोग किए जा रहे है। ठंडा गरम मिक्स करके लोग नई-नई तरह की डिश बनाकर लोगों को सर्व करते है। इनमें से कुछ तो सक्सेसफुल है लेकिन कुछ नहीं। सोशल मीडिया पर खाने के अजीबो-गरीब प्रयोग नई बात नहीं हैं। हर दिन लोग नई-नई रेसिपीज ट्राई करते रहते हैं। नए कॉम्बिनेशन के साथ लोग रेसीपी पेश करते हैं। कुछ प्रयोगों पर लोगों का सपोर्ट और प्यार भी मिलता है लेकिन, इस बार इंटरनेट पर सामने आई रेसीपी पर फूड लवर्स सदमे में हैं। कुछ ने जमकर खिल्ली उड़ाई है। तो वहीं कुछ लोग उसे ट्राई करने के लिए भी पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक और दावेदार ऑउट, अब इन दोनों नेताओं के बीच मुकाबला

ऊपर से ग्रीन चटनी ने मचाया तहलका

Butter chicken icecream: इस बार मामला बटर चिकन का है। बटर चिकन सब्जी न होकर बल्कि आइसक्रीम के रूप में सर्व की जा रही है। इतना ही नहीं उसपर ग्रीन चटनी ने तो सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया। इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर फूडवूडइंडिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में शेफ बटर चिकन आइसक्रीम को हरी चटनी के साथ ग्राहक के लिए पेश कर रहा है। वीडियो की शुरुआत शेफ द्वारा एक कप में बटर चिकन प्यूरी परोसने से होती है। बाद में वह मसालेदार स्वाद जोड़ने के लिए ऊपर से पुदीने की चटनी डाल देता हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बटर चिकन आइसक्रीम नई दिल्ली के अलॉफ्ट एरोसिटी में परोसी गई है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “क्या आप इस बटर चिकन आइस क्रीम को ट्राई करेंगे?”

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...