‘हाई कमान से भी ज्यादा उनकी चलती है’, कमलनाथ को लेकर कांग्रेस सांसद ने दिया बड़ा बयान
MP Rajmani Patel Statement : कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा
MP Rajmani Patel Statement
नई दिल्ली : MP Rajmani Patel Statement : लोकसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़ने वाले हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि वो आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच, कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल का बड़ा बयान सामने आया है।
सांसद राजमणि पटेल ने दिया बड़ा बयान
MP Rajmani Patel Statement : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, “कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है। पार्टी से उनकी नाराज़गी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जहां हाई कमान से भी ज्यादा उनकी चलती हो। ऐसी स्थिति में उपेक्षा का कोई सवाल ही नहीं है।”
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, “कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है… पार्टी से उनकी नाराज़गी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जहां हाई… pic.twitter.com/FrBmlT2c3i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024

Facebook



