Headmistress who served salt and rice to students suspended

बिना सब्जी के ही बच्चों को परोस दिया मध्याह्न भोजन, मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

बिना सब्जी के ही बच्चों को परोस दिया मध्याह्न भोजन, मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 28, 2022/9:49 pm IST

अयोध्या (उप्र), अयोध्या के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को दोपहर के भोजन के रूप में छात्र-छात्राओं को नमक के साथ भात परोसने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना जिले के बीकापुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय की है ।

यह भी पढ़ें : रास्ता बताने से किया इंकार तो महिला ने 13 साल के मासूम का गर्दन मरोड़ा, फिर मुंह में जबरन डाल दिया जहरीला पदार्थ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं को नमक के साथ भात खाते हुए देखा जा सकता है। भोजन की गुणवत्ता की जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर रोष जताया ।

अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”घटना मंगलवार की बताई जा रही है। खराब भोजन की जानकारी मिलने पर मैंने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रदीप कुमार राय से जांच कराने के आदेश दिए हैं और स्कूल की प्रधानाध्यापिका एकता यादव को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।’

यह भी पढ़ें :  सीरिया के उत्तरी प्रांत हसाकाह में तुर्की की तरफ से की गई गोलाबारी, 02 लोगों की मौत 08 घायल

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान अनिल सिंह को भी इस मामले में नोटिस दिया गया है। उक्त विद्यालय में लगभग 50 बच्चे पढ़ने के लिए नामांकित हैं। बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों को बोरियों पर बैठने को मजबूर किया जाता है ।

यह भी पढ़ें :  मिशन 2023 के लिए कांग्रेस दूर करा रही प्रदेश मुख्यालय का वास्तु दोष, नए गेट से एंट्री करेंगे पीसीसी अध्यक्ष

अभिवावकों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि बच्चों को निर्धारित भोज्य सूची के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलता है और स्कूल के अध्यापक अक्सर अनुपस्थित रहते हैं ।

और भी है बड़ी खबरें…