स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ‘नेशनल वन हेल्थ मिशन’ की कार्यकारी समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ‘नेशनल वन हेल्थ मिशन’ की कार्यकारी समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की
नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने बुधवार को ‘नेशनल वन हेल्थ मिशन’ की कार्यकारी समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि यह मिशन ‘वन हेल्थ’ की पहल को संस्थागत रूप प्रदान कर भारत को एकीकृत रोग नियंत्रण तथा महामारी के लिए तैयार रहने में मदद देगा।
बयान के अनुसार, नड्डा ने मनुष्य, पशुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण के स्वास्थ्य पर समग्र रूप से तथा समुचित तरीके से ध्यान देने के लिए सहयोग बढ़ाते हुए विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के वर्तमान या योजनाबद्ध कार्यक्रमों का लाभ उठाने में भी मिशन की भूमिका को रेखांकित किया।
बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ अजय कुमार सूद ने भी भाग लिया।
भाषा वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



