डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश! Health Ministry written to all States emphasising the acceleration of activities for prevention and control of Vector-Borne Diseases such as Dengue

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश

dengue and malaria

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 13, 2021 5:27 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद अब डेंगू देश के कई राज्यों में पांव पसारने लगा है। कई राज्यों में लगाताार डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि डेंगू जैसे वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए गतिविधियों में तेजी लाएं।

Read More: नाबालिग प्रेमिका ने होटल की छत से कूदकर की आत्महत्या, नाबालिग प्रेमी और होटल संचालक गिरफ्तार

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अबतक डेंगू के कम से कम 158 मामले आ चुके हैं लेकिन शहर में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के बाद एक जनवरी से 11 सितंबर तक आए डेंगे के मामले भी सबसे अधिक हैं। 2019 में इस अवधि में डेंगू के 171 मामलों की पुष्टि हुई थी। इसमें बताया गया है कि अकेले अगस्त महीने में डेंगू के 72 मरीज सामने आए हैं जो कुल मामलों का करीब 45 प्रतिशत है। वहीं, इस महीने 11 तारीख तक डेंगू के 34 मामले आ चुके हैं।

 ⁠

Read More: राहत की खबर: सर्दियों में लगाए जाएंगे कुछ प्रतिबंध! लेकिन लॉकडाउन की संभावना नहीं

वहीं, मध्यप्रदेश में इस साल अब तक डेंगू के 2,400 से अधिक मामले आए हैं जिनमें से वर्तमान में 95 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवार ने बताया कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भर्ती दर लगभग 20 फीसदी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल एक जनवरी से अब तक मध्य प्रदेश में 2,400 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।’’

Read More: बड़ी खबर: धर्म नहीं अपनाने पर दबंगो ने नाबालिग बेटी से किया रेप, सदमे में पीड़ित दलित परिवार


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"