Jharkhand News : आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रहने वाले लोगों के लिए शुरू की जाएगी स्वास्थ्य सेवा योजना, प्रदेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Jharkhand News : झारखंड सरकार उन लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करेगी, जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं।
Jharkhand News
रांची : Jharkhand News : झारखंड सरकार जल्द ही उन लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करेगी, जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि सरकार गरीबों को सस्ती कीमतों पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम कर रही है।
हर परिवार को मिलेगा 15 लाख का लाभ
उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपए तक का लाभ दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को सभी प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया ताकि योजना जल्द से जल्द शुरू की जा सके। सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Facebook



