ऑटिज्म पीड़ितों की देखभाल संबंधी दिशा-निर्देश तैयार करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई सोमवार को
ऑटिज्म पीड़ितों की देखभाल संबंधी दिशा-निर्देश तैयार करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई सोमवार को
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ऑटिज्म और अन्य बौद्धिक विकारों से पीड़ित व्यक्तियों की देखभाल, पुनर्वास एवं सुरक्षा के लिए व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने के वास्ते राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ समिति के गठन के अनुरोध वाली याचिका पर 15 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
याचिका में केंद्र और अन्य को हर जिले में ऑटिज्म एवं अन्य बौद्धिक विकारों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जनसंख्या-आधारित आवासीय सुविधाएं स्थापित करने तथा इन सुविधाओं की स्थापना, विनियमन और निगरानी के लिए व्यापक एवं बाध्यकारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।
शीर्ष अदालत की 15 दिसंबर की वाद सूची के मुताबिक, याचिका न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए पेश की जाएगी।
भाषा पारुल खारी
खारी

Facebook



