ईवीएम पर चुनाव चिह्न की जगह उम्मीदवार की उम्र-शैक्षणिक योग्यता दर्शाने की याचिका पर सुनवाई सोमवार को

ईवीएम पर चुनाव चिह्न की जगह उम्मीदवार की उम्र-शैक्षणिक योग्यता दर्शाने की याचिका पर सुनवाई सोमवार को

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें निर्वाचन आयोग को मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर पार्टी चिह्न हटाकर इसकी जगह उम्मीदवारों की उम्र, शैक्षणिक योग्यता और तस्वीर दर्शाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

याचिका में कहा गया है कि इस तरह के कदम से मतदाताओं को बुद्धिमान, मेहनती और ईमानदार उम्मीदवारों को वोट और समर्थन करने के अलावा ‘‘टिकट वितरण में राजनीतिक दलों के आलाकमान की मनमानी पर लगाम लगाने’’ में मदद मिलेगी।

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर के लिए जारी वाद सूची के मुताबिक, याचिका पर प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित, न्यायमूर्ति एस.आर. भट और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ सुनवाई कर सकती है।

अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका में ईवीएम पर पार्टी चिह्न के उपयोग को ‘‘अवैध और असंवैधानिक’’ करार देने का अनुरोध भी किया गया है।

भाषा शफीक संतोष

संतोष