Waqf Amendment Law: वक्फ संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, जमीयत अध्यक्ष मदनी बोले- मुसलमानों के खिलाफ चल रही नफ़रत की आंधी

वक्फ संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, Hearing regarding Waqf Amendment Act will be held in Supreme Court on this day

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 08:00 PM IST
HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
  • वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की, कई वाहनों को आग लगाई गई।
  • वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी।

नई दिल्लीः Hearing regarding Waqf Amendment Act देश की मोदी सरकार की ओर से लाई गई वक्फ संशोधन कानून का मुस्लिम संगठन और विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस बीच अब जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिका पर 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले की शीघ्र सुनवाई की अपील की थी۔ वक्फ कानून संविधान, धर्मनिरपेक्षता और देश की एकता व शांति के लिए बड़ा खतरा है।

Read More : Raid 2 Trailer: 75वीं ‘रेड’ मारने को तैयार अजय देवगन.. दादाभाई का कैसे होगा पर्दाफाश? देखें ‘रेड 2’ का धांसू ट्रेलर  

Hearing regarding Waqf Amendment Act एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस मामले में अदालत से हमें न्याय मिलेगा, क्योंकि इस कानून की कई धाराएं न केवल देश के संविधान के खिलाफ हैं, बल्कि इससे नागरिकों के मौलिक और धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन भी होता है। यह कानून ऐसे समय में लाया गया है जब पूरे देश में मुसलमानों के खिलाफ नफ़रत की आंधी चल रही है। हमारी कई मस्जिदें और दरगाहें पहले ही निशाना बनाई जा चुकी हैं, और वहां मंदिर होने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर यह असंवैधानिक कानून भी लागू हो गया तो इन बेलगाम सांप्रदायिक ताक़तों को हमारी मस्जिदों, खानकाहों, कब्रिस्तानों और इमामबाड़ों को निशाना बनाने का आधार भी मिल जाएगा।

Read More : West Bengal Violence: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरें प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, जलाई गई गाड़ियां 

वक्फ कानून का विरोध, पश्चिम बंगाल में हिंसा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार शाम को वक्फ कानून के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई है। कई वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है। इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हैं। वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कौन से मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं?

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद प्रमुख विरोध कर रहा है और उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

वक्फ संशोधन कानून की सुनवाई कब होगी?

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 16 अप्रैल 2025 को होगी।

वक्फ संशोधन कानून पर जमीयत उलमा-ए-हिंद का क्या बयान है?

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस कानून को संविधान, धर्मनिरपेक्षता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ बताया है।

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में क्या घटनाएं हुईं?

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले किया और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके।

वक्फ कानून के विरोध में सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद क्या है?

जमीयत उलमा-ए-हिंद को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में न्याय मिलेगा, क्योंकि उनका मानना है कि यह कानून संविधान और नागरिक अधिकारों के खिलाफ है।