Raid 2 Trailer | Image source: T-Series
Raid 2 Trailer: अजय देवगन और रितेश देशमुख की मत अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का धांसू ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। 1 मई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। साल 2018 की एक्शन सीक्वल में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका फिर से देखने को मिलेगी, तो वहीं रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आएंगे। 2 मिनट 34 सेकेंड के ट्रेलर में खूब एक्शन देखने को मिला है।
ट्रेलर में अजय देवगन 75वीं छापेमारी करते नजर आएंगे। इस बार वो रितेश देशमुख के घर पर छापा मारेंगे, जो एक भ्रष्ट राजनेता दादा मनोहर भाई की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों के बीच तीखी झड़प देखने को मिल रही है। मामला तब और दिलचस्प बनता है, जब पता चलता है कि मनोहर, रामेश्वर सिंह का भतीजे है। मूवी के डायलॉग और एक्शन काफी दमदार है। ट्रेलर की शुरुआत अजय के दमदार डायलॉग के साथ होती है, जिसमें वो दरवाजा खटखटाते हैं और कहते हैं कि दादा मनोहर भाई के खिलाफ वारंट है।’ तभी सामने वाला शख्स कहता है ‘सामने ये शस्त्र धारी लोग देख रहे हो। ‘ इसके जवाब में अजय देवगन कहते हैं- ‘बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो।’
ट्रेलर में एक और डायलॉग देखने को मिला जिसमें अजय कहते हैं, ‘चक्रव्यू में फसोगे तो गुस्सा आएगा ही। तब रितेश कहते हैं कि, ये पांडव कब से चक्रव्यू रचने लगे। इस पर अजय फिर कहते हैं कि, ”मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं पूरी महाभारत हूं।” बता दें कि, फिल्म को भूषण कुमार और किशन कुमार ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक हैं।