Publish Date - April 8, 2025 / 07:19 PM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 07:19 PM IST
West Bengal Violence | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, जिसमें कई वाहनों को आग के हवाले किया गया।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की, आरोप लगाया कि उनके भड़काऊ भाषणों ने हिंसा को बढ़ावा दिया।
नई दिल्ली: West Bengal Violence मंगलवार से वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू कर दिया गया है। यह कानून 2 अप्रैल को लोकसभा से, 3 अप्रैल को राज्यसभा से पारित हुआ था और 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे कानून का रूप मिला। लेकिन अब इस कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
West Bengal Violence मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं। जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, हालात बेकाबू हो गए और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। झड़पों के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया, और पुलिस ने मुर्शिदाबाद में भारी संख्या में तैनात किया। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की, जबकि प्रदर्शनकारी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक वक्फ संशोधन विधेयक को वापस नहीं लिया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस हिंसक घटनाक्रम के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि “पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है, संभवतः गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर। उनके भड़काऊ भाषणों ने मौजूदा अशांति में योगदान दिया है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि जंगीपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, ताकि सूचना का प्रवाह बाधित किया जा सके।
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में क्या विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर नारेबाजी की और कई वाहनों को आग लगा दी, जिनमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं।
वक्फ संशोधन कानून कब लागू हुआ था?
वक्फ संशोधन कानून 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद लागू हुआ। यह कानून 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा से पारित हुआ था।
मुर्शिदाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच क्या झड़प हुई?
मुर्शिदाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।