Heat Wave Alert: कल से शुरू हो रहा नौतपा.. 48 डिग्री के पार जा सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी और लू का अलर्ट
Heat Wave Alert: कल से शुरू हो रहा नौतपा.. 48 डिग्री के पार जा सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी और लू का अलर्ट
Heat Wave Alert in Rajasthan/Image Credit: IBC24 File
- राजस्थान में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी
- राज्य में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है
- विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान जताया
Heat Wave Alert in Rajasthan: जयपुर। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर इलाकों में तेज आंधा, गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने तथा तापमान और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार राज्य में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है।
Read More: Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता… राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को बीकानेर, जोधपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के अनेक भागों में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने व सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 48 घंटों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री बढ़ोतरी बढ़कर 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचने का अनुमान जताया है।
Read More: Indore love Jihad Case: ‘मेरी बीवी को लव जिहादी ने फंसाया..’! पति ने रोते हुए कैमरे के सामने खाया जहर, पांच पन्नों में लिखी दर्दभरी कहानी
वहीं अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने तथा लू चलने की चेतावनी है। पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में शाम के समय बादल गरजने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज आंधी आने आने का अनुमान जताया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कई दिनो से भीषण गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को सीमावर्ती जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Facebook



