राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, गंगानगर में पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, गंगानगर में पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 8:24 pm IST

जयपुर, नौ जून (भाषा) राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां सीमावर्ती गंगानगर में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में तेज गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। इसके अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान गंगानगर में 47.3 डिग्री, बीकानेर में 45.8 डिग्री, चुरू में 45.6 डिग्री, फलोदी में 45.2 डिग्री, जैसलमेर में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, अलवर व पिलानी में 44.4 डिग्री, संगरिया में 44.1 डिग्री और करौली में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व लू यानी हीटवेव का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है।

गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में आगामी दो-तीन दिन अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस रहेगा व भीषण गर्मी पड़ेगी।

पूर्वी राजस्थान में भी कहीं-कहीं ‘लू’ का दौर आगामी तीन-चार दिन तक जारी रहने तथा मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

कोटा, भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश 15-16 जून से शुरू हो सकती है। बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को तेज धूलभरी हवाएं चलने का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)