पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में लू चलने का अनुमान: मौसम विभाग

पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में लू चलने का अनुमान: मौसम विभाग

पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में लू चलने का अनुमान: मौसम विभाग
Modified Date: May 9, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: May 9, 2025 5:29 pm IST

कोलकाता, नौ मई (भाषा) दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों और उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में 10 मई से लू चलने का अनुमान है। भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर शुष्क हवाएं चलने के कारण 12 मई तक दक्षिण बंगाल के अधिकांश स्थानों पर गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण बंगाल के जिलों पश्चिमी बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर में लू चलने की संभावना है, जिसमें दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तथा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि उत्तर बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर और मालदा जिलों में भी 11 मई तक लू चलने का अनुमान है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में