बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 4 की मौके पर मौत, 14 लोग घायल 

Heavy collision between bus and truck, 4 killed on the spot

बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 4 की मौके पर मौत, 14 लोग घायल 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 9, 2022 6:47 pm IST

बीड, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार को अंबाजोगाई-लातूर रोड पर एक ट्रक तथा राज्य परिवहन निगम की एक बस में भिड़ंत हो गई जिससे चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read more : अब शादी में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, 30 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, इस राज्य की सरकार ने भी किया वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नंदगांव गांव के पास हुई जब लातूर से औरंगाबाद जा रही बस, एक अन्य वाहन से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक से भिड़ गई। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक मशीनें लेकर तेलंगाना के हैदराबाद जा रहा था।

 ⁠

Read more :  कोरोना नियमों का उल्लंघन, भाजपा विधायक समेत पांच गिरफ्तार, 100 लोगों के साथ निकाल रहे थे रैली 

बरदापुर पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक खरात ने कहा, “बस चालक समेत चार लोगों और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 72 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। घायल हुए 14 लोगों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पांच की हालत नाजुक है।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए यात्रियों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।