छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Heavy rain in Chhattisgarh and Odisha, IMD issued yellow alert

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: January 9, 2022 4:51 pm IST

नई दिल्लीः Heavy rain in Chhattisgarh and Odisha देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं। छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 11 से 13 जनवरी के बीच भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 11 जनवरी को छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।

Read more : शहनाज गिल फोटोशूट कराते हुए आईं नजर ! खुशी से झूम उठे फैंस, किसी ने कहा ‘ब्यूटी क्वीन’ तो किसी ने हॉट 

यूपी और हरियाणा के इन इलाकों में बारिश की संभावना
Heavy rain in Chhattisgarh and Odisha हरियाणा के कैथल, नरवाना, राजौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, दादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, यूपी के गंगोह, शामली, बागपथ, कांधला, बड़ौत, मुजफ्फरनगर में छिटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 3-4 दिनों में शीतलहर के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, आगामी तीन दिनों में उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ सकती है।

 ⁠

Read more :  छत्तीसगढ़ के सहायक आरक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, भत्ता सहित इन सुविधाओं के लिए भी होंगे पात्र, सरकार ने पुलिस विभाग से मांगा प्रस्ताव

IMD के अधिकारियों के अनुसार, लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 जनवरी तक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। शिमला में भी बर्फबारी के कारण ठंड ने कहर बरपाया है। इलाके में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। सर्द मौसम और हवाओं के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फ़बारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।