चक्रवात ताउते के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश

चक्रवात ताउते के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश

चक्रवात ताउते के प्रभाव से उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 20, 2021 11:57 am IST

देहरादून 20 मई (भाषा) चक्रवाती तूफान ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है।

मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नैनीताल में 132 मिलीमीटर, मसूरी में 103 मिलीमीटर और मुक्तेश्वर में 85 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि देहरादून में 47.7 मिलीमीटर, पंतनगर में 43.6 मिलीमीटर, टिहरी में 56.8 मिलीमीटर और पिथौरागढ़ में 43.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

 ⁠

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अधिकतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया।

बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित ऊपरी हिमालयी क्षेत्र में हिमपात भी हुआ।

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत सहित पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में