बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर बंगाल में भारी बारिश के आसार: आईएमडी

बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर बंगाल में भारी बारिश के आसार: आईएमडी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 04:36 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 04:36 PM IST

कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा)बंगाल की खाड़ी के ऊपर बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिसके कारण 15 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में निम्न दबाव प्रणाली और अधिक प्रभावी होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि 16 अगस्त तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने 15 अगस्त तक उप-हिमालयी जिलों अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।

इसमें कहा गया कि निम्न दबाव के क्षेत्र, क्षेत्र में मानसून की सक्रियता और हवा में उच्च नमी के सामूहिक प्रभाव के कारण उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

भाषा

धीरज नरेश

नरेश