दिवाली पर भारी बारिश का अनुमान, सरकार ने रद्द की इन अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सरकार ने रद्द की इन अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी : Heavy Rain on Diwali and Govardhan Puja Festival, Govt Cancels Holiday of employees

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भुवनेश्वर : Heavy Rain on Diwali बंगाल की खाड़ी में एक संभावित चक्रवात के कारण ओडिशा में अगले सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश होने का अनुमान है। चक्रवात के राज्य से आगे बढ़ने और पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश की ओर बढ़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कई जिलों के निचले इलाकों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Read More : Jabalpur News: खदान धसकने से बच्ची की मौत | दीवाली पर घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने पहुंचा था परिवार

Heavy Rain on Diwali आईएमडी ने बताया कि मौसम प्रणाली के सोमवार को तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने से पहले शनिवार को कम दबाव के क्षेत्र में और रविवार को गहरे दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इसके उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना है। चक्रवाती तूफान को ‘सितरांग’ नाम दिये जाने की उम्मीद है। यह नाम थाईलैंड ने सुझाया है।

Read More : ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, ग्रामीणों में आक्रोश

ओडिशा की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक ने कहा कि सभी जिलों और तटीय क्षेत्र के अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग, ओडिशा राज्य आपदा मोचन बल (ओडीआरएएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।

Read More : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ, बदरीनाथ मंदिर में पूजा की

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और सुंदरबन के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘संभावित चक्रवात से निपटने की तैयारियों के तहत सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।’’

Read More : सीपीसी का अहम महासम्मेलन शनिवार को होगा संपन्न, शी के तीसरे कार्यकाल के लिए पेश होगा प्रस्ताव

उन्होंने कहा, ‘‘इन जिलों में तिरपाल, सूखे भोजन और दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।’’ उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में आपात बैठक बुलाई है।