ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी |

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 21, 2022/5:07 pm IST

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) ओडिशा में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों में बहुत भारी बारिश की बृहस्पतिवार को चेतावनी दी।

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बौध, बलांगीर, बारगढ़, गजपति, गंजम, कंधमाल और कालाहांडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम केंद्र ने शनिवार को जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, अंगुल और सुबरनापुर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।

बुलेटिन के अनुसार रविवार को संबलपुर देवगढ़, बारगढ़, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

एक दिन में 115.6-204.5 मिमी बारिश को ‘बहुत भारी’ बारिश की श्रेणी में रखा गया है।

मौसम कार्यालय के अनुसार इससे संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है और सड़कों और मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

शुक्रवार को कोरापुट, नबरंगपुर, रायगडा, नुआपाड़ा और कटक जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है।

मलकानगिरी, केंद्रपाड़ा जाजपुर, ढेंकनाल, क्योंझर और मयूरभंज के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)