राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान

राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान

राजस्थान के बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान
Modified Date: October 5, 2025 / 04:10 pm IST
Published Date: October 5, 2025 4:10 pm IST

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) एक नये पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार से राजस्थान के अनेक भागों में बारिश होने का अनुमान है और इस दौरान बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पांच अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर बाद 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

वहीं इसका सबसे अधिक प्रभाव छह अक्टूबर को रहेगा। इससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल छाये रहने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

 ⁠

इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश का दौर सात अक्टूबर को भी जारी रहेगा। हालांकि आठ अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।

भाषा पृथ्वी

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में