नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें नदी बन गईं तथा प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम लग गया और लोग बीच रास्तों में फंस गए।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 119 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी, और पालम वेधशाला में 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बड़े पैमाने पर जलभराव के कारण यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी किया, जिसमें लोगों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने को कहा गया।
पुलिस ने बताया कि मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग, अणुव्रत मार्ग, आउटर रिंग रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
यातायात पुलिस ने जलभराव को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए।
तस्वीरों में कनॉट प्लेस और दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास कमला नगर इलाके में सड़कों पर जलभराव दिखा। इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली में कुतुब मीनार इलाके में सड़कों पर जलभराव में से वाहन गुजरते नजर आए।
भारी बारिश के कारण लुटियंस दिल्ली, कश्मीरी गेट, करोल बाग और प्रगति मैदान समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। ओल्ड राजेंद्र नगर में भी फिर घुटनों तक पानी भर गया। ओल्ड राजेंद्र नगर में ही एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण लोक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल