कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) चक्रवात ”जवाद” के असर के चलते सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण लोगों को कोलकाता और आसपास के इलाकों में जलभराव की दिक्कत का सामना करना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि निगमकर्मी जलभराव वाले स्थानों पर पंप की मदद से पानी निकालने में जुटे रहे। वहीं, सड़कों पर कम ही बसों का संचालन किया जा सका जबकि कई जगह वाहन चालकों को भारी जाम में फंसना पड़ा।
उन्होंने बताया कि कोलकाता के कई हिस्सों और महानगर के पड़ोसी इलाकों में पूरे दिन घुटने तक पानी भरा रहा और हुगली नदी में ज्वार के कारण परेशानी और बढ़ गई। कालिंदी और गौरेश्वर समेत कई नदियां सोमवार सुबह से उफान पर हैं।
सुंदरबन और विशेषकर उत्तर 24 परगना के बसीरहाट प्रखंड के किसानों ने नदियों के उफान के चलते खेतों में पानी आने से फसलों के नुकसान की आशंका जतायी है।
अधिकारियों ने कहा कि सभी जगहों पर हालात सामान्य करने के उपाय किए जा रहे हैं।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)