तिरुवनंतपुरम, 16 अगस्त (भाषा) केरल के कुछ हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के पांच जिलों में आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
इसने शेष नौ जिलों में आज के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया।
ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेंटीमीटर से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश और येलो अलर्ट का मतलब 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है।
आईएमडी ने यह भी कहा कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत