ओडिशा में भारी बारिश: पुरी में स्कूल बंद, कोणार्क मंदिर में जलभराव

ओडिशा में भारी बारिश: पुरी में स्कूल बंद, कोणार्क मंदिर में जलभराव

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 01:36 PM IST

भुवनेश्वर, 26 सितंबर (भाषा) ओडिशा में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर पुरी जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी विद्यालयों को बंद करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, पुरी और पारादीप में बुधवार शाम 5.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन-तीन सेमी बारिश हुई, जबकि भुवनेश्वर में दो सेमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुरी के निकट कोणार्क सूर्य मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों को पानी भर जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर से पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं।

आईएमडी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक सहित छह जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि पुरी, खुर्दा (भुवनेश्वर सहित), कटक (कटक शहर सहित), जगतसिंहपुर, जाजपुर और ढेंकनाल में भी भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा, केंद्रपाड़ा, गंजम, भद्रक, मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर और नयागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश