ओडिशा में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना

ओडिशा में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना

ओडिशा में अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना
Modified Date: June 17, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: June 17, 2025 5:13 pm IST

भुवनेश्वर, 17 जून (भाषा) ओडिशा में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे राज्य में पहुंच गया है और पास में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष मानसून निर्धारित समय से 14 दिन पहले 28 मई को ओडिशा में प्रवेश कर गया था।

आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून और आगे बढ़ गया है और आज इसने ओडिशा के शेष हिस्सों को आच्छादित कर लिया। मानसून की उत्तरी सीमा डीसा, इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला, अंबिकापुर, हजारीबाग, सुपौल से होकर गुजर रही है।’’

 ⁠

एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे के दौरान इसके और अधिक स्पष्ट होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, ‘‘इसके प्रभाव में, ओडिशा के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है।’

आईएमडी ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों या जलभराव वाले इलाकों से बचने की सलाह दी।

इसने कहा कि 19 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में