केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, चोराबाड़ी से तीन किमी ऊपर हिमालय क्षेत्र में टूटा ग्लेशियर
Heavy snowfall in Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, चोराबाड़ी से तीन किमी ऊपर हिमालय क्षेत्र में टूटा ग्लेशियर
Kedarnath Weather Update
मंदाकिनी नदी के उद्गम स्थल चोराबाड़ी से तीन किमी ऊपर हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते ग्लेशियर टूटा है। इस ग्लेशियर पर ताजी बर्फ अधिक जम गई थी जिससे यह टूट गया। डा. भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ धाम में कल शाम 6.30 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलांच आया है।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Scheme 12th installment: हो गया ऐलान! इस दिन किसानों के खाते में आएगी किसान निधि की 12वीं किस्त
हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रसाशन व मेडिकल टीम इस पर नजर बनाये हुआ है। केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किमी की दूरी पर चोराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है। धाम में कई दिनों से बारिश भी हो रही है।
यह भी पढ़ें: EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात, गरीबी स्थायी चीज नहीं…आरक्षण की जगह किए जा सकते थे ये उपाय
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



