राजस्थान में कई जगह भारी से अति भारी बारिश

राजस्थान में कई जगह भारी से अति भारी बारिश

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 12:19 PM IST

जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में अनेक जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, चूरू, नागौर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी तथा अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 131 मिलीमीटर बारिश डीडवाना कुचामन में हुई।

इसके अनुसार, राज्य में आज मंगलवार से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की पूरी संभावना है। हालांकि आज भी शेखावाटी क्षेत्र जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र के मुताबिक, आठ अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा