Hemanta On Panauti Case: पनौती विवाद पर हेमंता का पलटवार.. गांधी परिवार को बताया भारत के फाइनल हार की वजह, सुने असम CM के दावें
BCCI से रिक्वेस्ट करूंगा जिस दिन गांधी फैमिली के किसी का जन्मदिन होगा उसे दिन बड़ा मैच नहीं कराए। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर राहुल गांधी ने किन वजह से पनौती वाला बयान दिया है।
Hemanta On Panauti Case
गुवाहाटी: क्रिकेट को लेकर शुरू हुआ पनौती पर पॉलिटिकल विवाद फ़िलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। हर दिन कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच इस मामले को लेकर बयानबाजी और भी तीखी होती जा रही है। आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पूरे प्रकरण पर बयान दिया और पीएम के साथ पूरे भाजपा को ही विश्वकप फाइनल में हार की वजह बता दिया। उन्होंने यह भी दावा क़िया कि अगर फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत नहीं हारती।
हेमंता की एंट्री
वही पनौती शब्द से जुड़े इस बयान बाजी के बीच हेमंता शर्मा ने भी कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने भारत की हार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को कारण बता दिया। असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि इंदिरा गांधी के जन्मदिन के दिन भारत वर्ल्ड कप हारा है। BCCI से रिक्वेस्ट करूंगा जिस दिन गांधी फैमिली के किसी का जन्मदिन होगा उसे दिन बड़ा मैच नहीं कराए। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर राहुल गांधी ने किन वजह से पनौती वाला बयान दिया है। आप भी देखें पूरा वीडियों

Facebook



