Publish Date - February 15, 2025 / 05:35 PM IST,
Updated On - February 15, 2025 / 05:35 PM IST
Ranveer Allahbadia Controversy Update | Source : social media X
HIGHLIGHTS
रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर विवादास्पद टिप्पणियां की।
मुंबई पुलिस को रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है क्योंकि उनका फोन बंद है और उनका पता नहीं मिल पा रहा है।
समय रैना को उनके यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणियों के मामले में जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने के लिए कहा गया है।
मुंबई। Ranveer Allahbadia Controversy Update: मुंबई पुलिस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का पता नहीं लगा पा रही है क्योंकि उसका फोन बंद है, जबकि कॉमेडियन समय रैना को उसके यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणियों से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है। इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया एवं अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पॉडकास्टर ने यह विवादित टिप्पणी रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की थी।
अधिकारी ने बताया कि खार पुलिस इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाई है क्योंकि उसका फोन बंद है। उन्होंने बताया कि रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और वक्त मांगा है क्योंकि उनका मुवक्किल फिलहाल अमेरिका में है। वकील के अनुरोध पर पुलिस ने रैना को बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है। इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से अनुरोध किया था कि वह उसका बयान उसके आवास पर ही दर्ज कर ले लेकिन पुलिस ने पॉडकास्टर के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उसके फ्लैट पर गई, लेकिन वह बंद मिला।
मुंबई पुलिस ने भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत पर अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, शहर की पुलिस ने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इस संबंध में दर्ज मामले के सिलसिले में कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शो में हिस्सा लिया था। अभिनेता रघु राम ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। वह रैना के शो की जूरी में शामिल थे।
रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर विवादास्पद टिप्पणियां की, जिसके बाद उनकी टिप्पणियों की व्यापक आलोचना हुई। इस मामले में देश भर में कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गई हैं।
मुंबई पुलिस रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क क्यों नहीं कर पा रही है?
मुंबई पुलिस को रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है क्योंकि उनका फोन बंद है और उनका पता नहीं मिल पा रहा है।
समय रैना को 10 मार्च तक पुलिस के समक्ष क्यों पेश होने के लिए कहा गया है?
समय रैना को उनके यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणियों के मामले में जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने के लिए कहा गया है। उनका वकील यह दावा कर रहा है कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं, इसलिए उन्हें थोड़ा और समय दिया गया है।
पुलिस ने अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, उनके मैनेजर और अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी संबंधित मामले में 50 से अधिक लोगों से बयान दर्ज किए हैं।
क्या रणवीर इलाहाबादिया के फ्लैट पर पुलिस पहुंची थी?
हां, पुलिस ने शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में रणवीर इलाहाबादिया के फ्लैट पर जाकर देखा, लेकिन वहां उन्हें वह नहीं मिले और फ्लैट बंद था।