आइजोल, 15 मई (भाषा) असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में 17.54 करोड़ रुपये मूल्य की 2.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केलकांग गांव के पास गश्त के दौरान हेरोइन बरामद की गई। असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री को चम्फाई में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।
हालांकि, बयान में जब्ती के संबंध में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी का जिक्र नहीं है। आगे की जांच जारी है।
भाषा संतोष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)