दीफू, 23 मई (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को छह करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गयी और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक खुफिया सूचना के आधार पर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने नगालैंड सीमा पर खटखती पुलिस थाना क्षेत्र के जनकपुखुरी में एक अभियान चलाया और एक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान, सुरक्षा बलों ने साबुन की 85 पेटियों में छिपाकर रखी गई 1.41 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान ग्रेसी रोवा और जैन प्रसाद के रूप में हुई है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव