असम में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 09:04 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 09:04 PM IST

करीमगंज (असम), 22 मार्च (भाषा) असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में हेरोइन जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर राताबाड़ी पुलिस थाने के वेटरबॉन्ड इलाके में एक अभियान शुरू किया और पड़ोसी मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोका।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को 121 साबुन की पेटियां मिलीं, जिनमें 1.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी और उन्हें एक ड्रम के अंदर रखा गया था। उन्होंने बताया कि आइजोल से मादक पदार्थ ला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश

पवनेश