श्रीनगर में सेंटौर लेक व्यू होटल को निजी कंपनी को सौंपने की निगरानी करेगी उच्च स्तरीय समिति
श्रीनगर में सेंटौर लेक व्यू होटल को निजी कंपनी को सौंपने की निगरानी करेगी उच्च स्तरीय समिति
श्रीनगर, 23 मई (पीटीआई) जम्मू -कश्मीर सरकार ने श्रीनगर स्थित सेंटौर लेक व्यू होटल को एक निजी कंपनी को सौंपने की निगरानी के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समिति के गठन को मंजूरी दे दी।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, कश्मीर संभाग के आयुक्त को समिति का अध्यक्ष जबकि श्रीनगर के उपायुक्त और श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समिति का सदस्य बनाया गया है।
समिति को समयबद्ध तरीके से होटल की संपत्ति के हस्तांतरण की देखरेख करने का काम सौंपा गया है।
आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों और कार्यालयों को हस्तांतरण प्रक्रिया से संबंधित विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
डल झील के किनारे स्थित सेंटौर लेक व्यू होटल का उद्घाटन 1984 में हुआ था। यह जम्मू-कश्मीर सरकार और होटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एचसीआई) के बीच एक संयुक्त उद्यम है और इसके पट्टे की अवधि 99 वर्ष है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



