देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सर्वाधिक

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए केस, 314 ने गंवाई जान.. ओमिक्रॉन के 1702 ने मामले

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सर्वाधिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 16, 2022/10:08 am IST

नई दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) देश में कोविड-19 के 2,71,202 नये मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,71,22,164 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक इनमें कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 7,743 मामले भी शामिल हैं।

पढ़ें- कोहली का फैसला व्यक्तिगत, बीसीसीआई उसका सम्मान करता है : गांगुली

देश में पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन के 1,702 नये मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं और शनिवार से इसमें 28.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

पढ़ें- अंडर-19 विश्व कप: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया, कप्तान यश धुल ने गेंदबाजों को खूब धोया

विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक नमूने का जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) करना संभव नहीं है लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वायरस की यह लहर मुख्यत: ओमीक्रोन के कारण ही है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को नए साल में सौगात, 3% बढ़ा DA, एरियर की भी घोषणा.. चेक करिए कितनी मिलेगी रकम 

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सर्वाधिक 15,50,377 दर्ज की गई जबकि 314 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई।

पढ़ें- 500-1000 के पुराने नोट.. 4 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी के साथ 7 गिरफ्तार

मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 1,32,557 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।