हाइवे पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! नितिन गडकरी ने किया बड़ी ऐलान, मिलने जा रही ये सुविधाएं

Highway par milegi yh suvidha कई पुराने और नए गलियारों पर 75 जनसुविधा केंद्रों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 01:39 PM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 01:39 PM IST

Highway par milegi yh suvidha: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की तरफ से समय-समय पर नेशनल हाइवे पर सफर करने वालो के लिए कई प्रकार की राहतें दी जाती है। एक बार फिर हाइवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे वे पर यात्रियों को और सुविधाएं मिलने वाली हैं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (NHAI) 2024-25 तक नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 600 से ज्यादा जगहों पर जनसुविधा केंद्र स्थापित करेगा।

ये मिलेगी सुविधा

Highway par milegi yh suvidha: यात्रियों की सुविधा के लिए इन जनसुविधा केंद्रों पर ईंधन स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधाएं, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें, बैंक एटीएम, बच्चों का खेल क्षेत्र, चिकित्सा क्लिनिक, चाइल्ड केयर रूम, शॉवर सुविधा के साथ शौचालय, वाहन मरम्मत की सुविधा, ड्राइवर के लिए शयनकक्ष, स्थानीय हस्तशिल्प आदि को बढ़ावा देने के लिए गांव हाट शामिल हैं। एनएचएआई ने गुरुवार को यह ऐलान किया। इसका मकसद नेशनल हाईवे पर यात्रा अनुभव को बेहतर करना है। इसके तहत मौजूदा और आगामी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर हर 40-60 किलोमीटर पर जनसुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा।

इन सड़कों लिए आवंटन शुरू

Highway par milegi yh suvidha: एनएचएआई ने पहले ही 160 सड़क किनारे सुविधाओं का आवंटन कर दिया है, जिनमें से लगभग 150 को पिछले दो वर्षों में किया गया है। अगले वित्तीय वर्ष में अन्य 150 वेसाइड सुविधाएं प्रदान करने की योजना है, जिसमें अमृतसर-बठिंडा-जामनगर कॉरिडोर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे जैसे ग्रीनफील्ड कॉरिडोर शामिल हैं। एनएचएआई के अनुसार, वर्तमान में कई ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में 75 वेसाइड सुविधाएं बोली लगाने के लिए खुली हैं।

8 राज्यों को मिली सौगात

Highway par milegi yh suvidha: ये स्थल आठ राज्यों में फैले हुए हैं, जिनमें राजस्थान में 27, मध्य प्रदेश में 18, जम्मू और कश्मीर में 9 और हिमाचल प्रदेश में 3 शामिल हैं। एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि ये सड़क किनारे की सुविधाएं न केवल यात्रियों के लिए राजमार्ग यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगी बल्कि राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए आराम और जलपान के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी प्रदान करेंगी।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, वीडियो जारी कर बताया ये कारण

ये भी पढ़ें- स्पीकर पर नहीं रहा विश्वास! विपक्ष विधानसभा में लाया अविश्वास प्रस्ताव, गौतम ने कही बड़ी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें