Hilsa Vidhan Sabha Seat Result 2020: सीएम के गढ़ में केवल 12 वोटों से जीता जदयू उम्मीदवार

Hilsa Vidhan Sabha Seat Result 2020: सीएम के गढ़ में केवल 12 वोटों से जीता जदयू उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

पटना, 10 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जद(यू) के खाते में चली गई।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात अपडेट की गई सूचना के अनुसार, जद (यू) के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं में …

चुनाव आयोग ने हिलसा सीट के लिए कॉलम में लिखा है ‘परिणाम घोषित’ और जीत का अंतर 12 वोटों का बताया है।

इससे पहले रात करीब 10 बजे जब हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी तो उस वक्त राजद ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने कहा- आज मध्यप्रदेश और बिहार में बीजेपी को मिली मह…

पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था, ‘‘हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए।’’

लेकिल चुनाव आयोग ने अपने ऊपर कहीं से किसी भी दबाव के आरोप से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों को चकमा देकर फरार हुआ कोरोना संक्रमित कैदी, मेकाहारा में च…