Himachal Cloudburst Update: हिमाचल में बादल फटने से अब तक 11 की मौत, 50 से ज्यादा लोग हुए लापता, रेस्क्यू जारी
Himachal Cloudburst Update: हिमाचल में बादल फटने से अब तक 11 की मौत, 50 से ज्यादा लोग हुए लापता, रेस्क्यू जारी
Himachal Cloudburst Update
हिमाचल। Himachal Cloudburst Update: देशभर में बारिश ने अपना रौद्ररुप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं आज हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से भारी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में तीन जगह बादल फटने की सूचना मिली है। वहीं बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच तीन जगहों पर बादल फटने से 50 से ज्यादा लोग लापता है और 3 लोगों की लाशें मिल चुकी हैं। साथ ही बताया गया कि इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
बारिश से कई गाड़ियां बही
बता दें कि, कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कई लोग बादल फटने के बाद से लापता है। 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं, इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया। वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि कई लापता है। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं।
सीएम ने किया ट्वीट
Himachal Cloudburst Update: वहीं इस घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, “शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया, “शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज… pic.twitter.com/pPTrCaKLi5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



