हिमाचल प्रदेश का बजट चार मार्च को पेश होगा, सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा |

हिमाचल प्रदेश का बजट चार मार्च को पेश होगा, सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा

हिमाचल प्रदेश का बजट चार मार्च को पेश होगा, सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : January 31, 2022/6:15 pm IST

शिमला, 31 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट चार मार्च को पेश करेगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई बैठक में राज्य कैबिनेट ने यह फैसला किया।

प्रवक्ता ने बताया कि बजट सत्र 23 फरवरी से 15 मार्च तक होगा जिसमें 16 बैठकें होंगी और बजट 4 मार्च को पेश किया जाएगा।

बैठक के दौरान, कैबिनेट ने विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए वार्षिक आय सीमा को मौजूदा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिवर्ष करने का भी निर्णय किया।

प्रवक्ता ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई योजना में नए संशोधन से लगभग 78,158 अतिरिक्त व्यक्तियों को लाभ होगा।

भाषा अमित रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)