हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री ने एनएसयूआई के नशामुक्त परिसर अभियान का उद्घाटन किया

हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री ने एनएसयूआई के नशामुक्त परिसर अभियान का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 06:37 PM IST

शिमला, 20 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को यहां कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई की मंडी इकाई के ‘नशा मुक्त परिसर’ अभियान का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्कूल और कॉलेज परिसरों में नशीले पदार्थों, विशेष रूप से ‘चिट्टा’ के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।

इस अवसर पर सुक्खू ने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार के नशामुक्त हिमाचल प्रदेश के दृष्टिकोण को मजबूत करता है तथा ‘चिट्टा’ सहित मादक पदार्थों के के खिलाफ चल रहे अभियान को और गति प्रदान करता है।

उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा उन्हें खेलकूद एं अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से ऐसे अभियान बहुत महत्वपूर्ण हैं।

कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन की जिला इकाई के अध्यक्ष, अनित जसवाल ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री के चिट्टा विरोधी अभियान से प्रेरित है और इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज परिसरों को नशीली दवाओं से मुक्त बनाना है।

जसवाल ने कहा कि इस अभियान में जागरूकता कार्यक्रम, नशा-विरोधी प्रतिज्ञाएं, चिट्टा-विरोधी पदयात्राएं और खेल टूर्नामेंट शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, ‘यह अभियान 23 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कार्यक्रम पहले स्कूल स्तर पर और बाद में कॉलेज स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।’

चिट्टा का तात्पर्य सफेद पाउडर वाले मादक पदार्थ से है।

भाषा तान्या माधव

माधव