हिमाचल प्रदेश : मंडी में बम की धमकी के बाद उपायुक्त कार्यालय खाली कराया गया |

हिमाचल प्रदेश : मंडी में बम की धमकी के बाद उपायुक्त कार्यालय खाली कराया गया

हिमाचल प्रदेश : मंडी में बम की धमकी के बाद उपायुक्त कार्यालय खाली कराया गया

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 01:22 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 1:22 pm IST

मंडी (हिमाचल प्रदेश), 16 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार की सुबह उपायुक्त (डीसी) कार्यालय और उससे सटे अदालत के परिसर को वहां बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद खाली करा दिया गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उपायुक्त कार्यालय और जिला अदालत परिसर को खाली करा लिया और फिर उन्हें सील कर दिया।

मंडी पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘मंडी के उपायुक्त के ईमेल पर एक धमकी मिली है और परिसर को एहतियातन खाली कराया गया है। मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि परिसर की जांच पूरी होने तथा सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद अदालत दोपहर दो बजे के बाद फिर से कामकाज शुरू करेगी।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)